उपर्युक्त में से दस-पंद्रह संवादों को चुनें, उनके साथ दृश्यों की कल्पना करें और एक छोटा-सा नाटक लिखने का प्रयास करें। इस काम में अपने शिक्षक से सहयोग लें।

खिड़की (दरवाजे से)- आज मेरे घर मेहमान आने वाले हैं?

दरवाजा- कौन हैं वो?


खिड़की- उनका नाम कलम और कॉपी है। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। इसलिए वह ऋषिकेश घूमने आने वाले हैं।


खिड़की- तुम भी जल्दी से आ जाओ। घंटी बजी है, लगता है आ गए वो लोग।


दरवाजा- हां, ठीक है आता हूं मैं भी।


खिड़की- आइए-आइए, स्वागत है आपका। सफर में कोई दिक्कत तो नहीं हुई?


कलम- अरे! कोई दिक्कत नहीं हुई। जैसे ही हम लोगों ने ऋषिकेश में कदम रखा, मन को सुकून मिला।


कॉपी- मैं तो कब से आना चाहती थी लेकिन मौका ही नहीं मिल पा रहा था। सही में यह बहुत सुंदर जगह है। कम से कम कुछ दिन दिमाग को शांति मिलेगी।


1